गोपालगंज, मई 9 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात एक स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकरा गई। यह हादसा भोरे-मीरगंज मुख्य मार्ग पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को मिश्र बतरहां बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...