लखनऊ, अप्रैल 23 -- निगोहां सुदौली मोड़ के पास बुधवार सुबह प्रयागराज से आ रही स्कार्पियो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल हुए स्कार्पियो सवार तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान चुरू निवासी स्कार्पियो ड्राइवर मोहित चौधरी के मुताबिक बुधवार सुबह वह प्रयागराज से लखनऊ होकर जयपुर के लिए निकला था। गाड़ी में शाहजहांपुर आवास विकास कॉलोनी निवासी डॉ. अमित गुप्ता (48), शाहजहांपुर कांठ निवासी चरन सिंह (40) और राजस्थान चुरू निवासी सुरेंद्र कुमार (60) सवार थे। मोहित के मुताबिक सुदौली मोड़ के पास ट्रक के अचानक समाने से आने के कारण वह स्कार्पियो काबू नहीं कर सका। अनियंत्रित कार ट्रक में टकराने के बाद ऑटो में भिड़ गई। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

हिंदी हिन...