दुमका, अप्रैल 29 -- हंसडीहा। हंसडीहा-दुमका स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमा हाट गांव के समीप मंगलवार सुबह अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए घायल दंपती की पहचान किरण झा व उसके पति ब्रजेश कुमार झा के रूप में हूई है जानकारी के अनुसार कार सवार दंपति जमशेदपुर से गोड्डा जा रहे थे इस बीच जैसे ही उनकी कार कुरमा हाट पहुंची सड़क किनारे पहले से खड़ी ट्रक में कार की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल दंपति को ईलाज के लिए एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ केन्द्र सरैया हाट पहुंचाया। जहां च...