संभल, जनवरी 14 -- मंगलवार रात करीब 10:30 बजे चंदौसी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बहजोई की ओर से चंदौसी आ रही एक बाइक ओपीएम स्कूल के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। यह हादसा सामने से आ रही कार से बचने के प्रयास में हुआ बताया जा रहा है। हादसे में बाइक सवार करीब 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे संभल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी चंदौसी के डॉ. विपिन सागर ने बताया कि घायल को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसके सिर में गंभीर चोटें थीं और मुंह व नाक से काफी खून बह रहा था। डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने बताया कि तलाशी के दौरान घायल की जेब से कोई पहचान पत्र, आधार कार्ड या वोटर आ...