दरभंगा, सितम्बर 27 -- सिंहवाड़ा। अतरबेल-बिशनपुर पथ पर बिरदीपुर चौक के पास सिमरी पुलिस ने ईंट लदे टीपर ट्रक को जब्त कर 1477 लीटर शराब बरामद की। ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक के मालिक एवं चालक की तलाश कर रही है। बताया गया है कि गश्ती दल को बिठौली चौक पर गुप्त सूचना मिली कि टीपर ट्रक में ईंट के नीचे शराब छिपाकर लायी जा रही है। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंची सिमरी पुलिस ने बिरदीपुर चौक पर वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मध्य रात्रि के समय सढ़वारा की ओर से आ रहे ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया। पुलिस को देखकर चालक ट्रक खड़ी कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, पर अंधेरे एवं जंगल का लाभ उठाकर ट्रक चालक भाग निकला। तलाशी के क्रम में ईंट के नीचे से 57 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक क...