सहारनपुर, जून 24 -- बेहट। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रायेपुर कलां के पास स्थित एक कृषि फार्म पर खड़े ट्रक से सामान चोरी करने की घटना में नामजद आरोपियों में से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। पुलिस उनके कब्जे से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। रविवार को अंकुर पुत्र नीरज गर्ग निवासी करणपुर देहरादून ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि बेहट क्षेत्र के गांव रायेपुर कलां के पास उसके दोस्त वरुण गुप्ता के कृषि फार्म हाउस पर उसका ट्रक खड़ा था। उसका आरोप है कि पास के ही गांव पजराना निवासी वासिद पुत्र नियामुल, शौकीन पुत्र निसार व नवाब पुत्र शौकत ने दो बैटरे, एक ब्रेकर मशीन, गैस सिलेंडर, टूल बॉक्स आदि ने सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने अंकुर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू ...