नोएडा, मार्च 20 -- नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर अंडरपास के गुरुवार सुबह ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तराखंड के रुड़की निवासी 56 वर्षीय अतुल गुप्ता सेक्टर-63ए में किराए पर रहते थे। वह दिल्ली के रेस्टोरेंट में मैनेजर के पर पद कार्य करते थे। अतुल गुरुवार सुबह बहलोलपुर अंडरपास के पास से स्कूटी लेकर दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अतुल स्कूटी के साथ सड़क पर रगड़ते हुए दूर जाकर गिरे। सिर में चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने ट्रक को रोक लिया। चालक लोगों की पकड़ में आता, इससे पहले वह भाग गया। पुलिस को जानकारी दी गई। ...