आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवपार गांव के पास बुधवार की शाम सात बजे ट्रक से कुचलकर 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। वह पैदल सड़क किनारे जा रहा था। सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था। इस दौरान एक ट्रक ने युवक को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। कंधरापुर थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी। प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...