आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊंचहुआ गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रासेपुर-सैदपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सीओ के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक समेत चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ऊंचहुआ गांव निवासी 23 वर्षीय सोहित यादव पुत्र सीता यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। वह दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दस दिन पूर्व घर आया था। परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे वह पैदल शौच करने के लिए जा रहा था। ऊंचहुआ गांव के समीप सड़क पार करते समय सैदपुर से रासेपुर की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक समेत चालक को पकड़कर पुलि...