बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा के बिसंडा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रेलवे फाटक खुलने के तुरंत बाद तेज़ी में निकल रहे एक मोटरसाइकिल के पीछे बैठा युवक चलते ट्रक के पिछले पहिए के नीचे गिरकर दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार रात बिसंडा मार्ग स्थित रेलवे फाटक खुलने पर वाहन तेजी से निकलने लगे। इसी दौरान अशोक पाठक अपनी बाइक को जल्दी निकालने के प्रयास में बगल से गुजर रहे ट्रक के नीचे बाइक में पीछे बैठकर रोहित अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। रोहित के ऊपर ट्रक का पिछला पहिया चढ़ जाने से उसका शरीर कुचल गया। 32 वर्षीय रोहित पुत्र गयाचरण पाठक निवासी भदेहदू, थाना बबेरूकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक को मामूली चोटे आई है। हादसे के समय बाइक मृतक के दादा के लड़के अ...