वाराणसी, जून 20 -- हरहुआ, संवाद। हरहुआ रिंगरोड चौराहे पर शुक्रवार दिन में करीब 11 बजे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी है। खुटहन (जौनपुर) थाना क्षेत्र के मोजीपुर निवासी 30 वर्षीय रवींद्र यादव पत्नी रानी यादव के साथ बाइक से वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। रिंगरोड चौराहा पार करते समय राजातालाब की तरफ जा रहे उर्वरक लदे ट्रक से टकरा कर दोनों गिर पड़े। ट्रक का पिछला पहिया दोनों को रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजवाया और परिजनों को सूचना दी। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर दंपति को मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...