सीवान, मार्च 5 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर सहायक सराय थाने के चांप गांव में मंगलवार की दोपहर तेज गति अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृत चालक सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा गांव का उपेन्द्र सिंह था। इधर दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला के सहारे मुख्यमार्ग को जाम करते हुए टायर जलाकर अपना विरोध जताया। इधर स्थानीय लोग घटना स्थल पर ब्रेकर बनाए जाने तक शव रखकर सड़क जाम रखने की जिद्द पर अड़े थे। नाराज लोगों का कहना था कि दुर्घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर ओवरब्रिज होने के कारण सीवान से छपरा की तरफ जाने वाली गाड़ियों का रफ्तार अधिक होता है। परिणामस्वरूप यहां सड़क दुर्घटना होना आम बात है, और चांप ब्रह्मस्थान से ब्रिज तक का एरिया ...