कानपुर, नवम्बर 8 -- गजनेर थाना क्षेत्र के बहवलपुर व कोरवाखुर्द के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अनंतरामपुर मूसानगर के रहने वाले एक फैक्ट्री श्रमिक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों के शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। इसके साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की है। मूसानगर थाना क्षेत्र के अनंतरामपुर गांव का रहने वाला पैंतालीस साल का श्रीनारायण जैनपुर की एक लेदर फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार शाम को वह साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था। बहवलपुर व कोरवा खुर्द के बीच कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कंटेनर ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। लोगों से हादसे...