सोनभद्र, नवम्बर 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गई। महिला से घर से कुछ दूर पर लगे टंकी से पानी लेने के लिए जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। वाराणसी की तरफ से एक खाली ट्रक राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहा था। इसी बीच कम्हरिया गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में खड़े ट्रक को मारते हुए पानी भरने के लिए जा रही 45 वर्षीय चंदा देवी पत्नी सुरेश मोदनवाल को कुचल दिया। महिला के घर से कुछ दूर पर स्थित पानी की टंकी लगी है, जिससे वह पानी लेने के लिए जा रही थी। मामले की जानकारी होने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर जिला ...