प्रयागराज, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के बरजी मोड़ तिराहे पर रविवार सुबह करीब 9 बजे ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कपूरी गोदाम सिसई सिपाह मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आर्थिक मदद का आश्वासन देकर ग्रामीणों को मनाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सोरांव थानाक्षेत्र के सरायदत्ते गांव निवासी 55 वर्षीय अमृतलाल हरिजन पड़ोसी 32 वर्षीय विनोद कुमार हरिजन पुत्र बाबादीन के साथ बाइक से काम पर सिसई सिपाह गांव जा रहे थे। दोनों राजमिस्त्री थे। बरजी तिराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने पहले इनके आगे चले रहे त्रिलोकपुर सिसई सिपाह निवासी रमेश कुमार की बा...