जौनपुर, जुलाई 18 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर महिमापुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रक से कुचलकर मोपेड सवार एक आशा कार्यकत्री की मौत हो गई और दंपति घायल हो गए। दोनों घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मझगवां कला गांव निवासी 50 वर्षीय आशा कार्यकत्री मंशा मौर्या पत्नी जयप्रकाश मौर्य गांव आशा कार्यकत्री थीं। गांव की ही रुबीना को प्रसव होना है। उसे उसके पति असलम उर्फ सोमारू के साथ मोपेड पर बैठकर सीएचसी रेहटी दिखाने जा रही थी। मोपेड सवार तीनों जलालपुर चौराहा के समीप महिमापुर गांव के पास पहुंचे थे। जलालपुर चौराहा से थानागद्दी की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से सबसे पीछे बैठी मंशा मौर...