मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- कुढ़नी। फकुली थाना क्षेत्र के फकुली चौक से उत्तर समपार के समीप ट्रक पर लदी 500 बोरी सीमेंट सहित चालक को बदमाशों ने अगवा कर लिया। चालक की पिटाई करने के बाद सारण जिले के सीतापुर के पास ट्रक से उतार दिया। फकुली थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ी लाला निवासी चालक शिवप्रसाद राय ने घटना की मालिक को जानकारी दी। मामले को लेकर चालक ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि केशरावां निवासी प्रियरंजन उर्फ चंचल कुमार की फकुली चौक से उत्तर भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। बुधवार को औरंगाबाद से पटेल ट्रांसपोर्ट द्वारा पांच सौ बोरी सीमेंट भेजा गया था। रात्र होने के कारण सीमेंट अनलोड नहीं हुआ। लगभग 12 बजे रात में लुटेरों ने बंधक बना लिया। उसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। रास्ते में सीतापुर के आसपास उसे उतार दिया। दुकानदार...