बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया, हिसं/एसं। मुफस्सिल थाने के सामने बुधवार देर शाम में पुलिस व डीआईओ की टीम ने ट्रक समेत 31 सौ लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके से चालक सह मालिक व खलासी को भी पुलिस ने दबोच लिया। यूपी नंबर के ट्रक से फरीदाबाद से बेतिया के रास्ते शराब की खेप दरभंगा पहुंचाई जानी थी। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुफस्सिल गुप्त सूचना पर एक ट्रक पकड़ा गया। तलाशी लेने पर ट्रक पर लोड 11,280 बोतल शराब जब्त की गई है। ट्रक के मालिक सह चालक दिल्ली के सेक्टर-5 के बुद्ध विहार शर्मा कॉलोनी के रामाश्रय का पुत्र जितेंद्र व दिल्ली के ही ए-40 सूरज पार्क के ताराचंद के पुत्र शिमानंद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआईओ व मुफ्स्सिल पुलिस को यूपी से शराब की बड़ी खेप आने गुप्त सूचना मिली। सत्...