उन्नाव, दिसम्बर 24 -- गंजमुरादाबाद। कोहरे के चलते एक ट्रक लोडर में पीछे से भिड़ गया। हादसे में दोनों वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे पलट गए। गनीमत रही कि वाहनों के चालकों को मामूली चोट आई। मुरादाबाद के संभल निवासी चालक नुरैन ट्रक में गन्ने का बुरादा लोडकर जा रहा था। मंगलवार अलसुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित सुल्तानपुर गांव के निकट भीषण कोहरे के चलते आगे चल रहे लोडर से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान दोनों वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे पलट गए तथा उन पर सवार चालक मामूली रूप से चोटिल हो गए। मगर एक बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...