गौरीगंज, जनवरी 28 -- जगदीशपुर। मंगलवार को मोहनगंज थाना क्षेत्र के बहुआ निवासी आदिल खान व रजा अब्बास बोलेरो से निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक रिश्तेदार को लेने जा रहे थे। जैसे ही वह कमरौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर रोड नंबर चार के पास पहुंचे तभी उनकी बोलेरो से एक ट्रक की टक्कर हो गई। घटना में बोलेरो सवार आदिल खान व रजा अब्बास घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...