धनबाद, नवम्बर 23 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र के बोकारो-राजगंज फोरलेन मार्ग पर तारगा स्थित मम्मी ढाबा के पास शनिवार की रात लगभग आठ बजे गलत दिशा में तेज रफ्तार से जा रहा एक पिकअप वैन (जेएच 10 एफ 0772) अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक (यूपी 63 एटी 2137) से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बोकारो की ओर से कतरास की तरफ जा रहा था, तभी कतरास की दिशा से आ रहा पिकअप तेज रफ्तार में अपनी साइड छोड़कर ट्रक से भिड़ गई। ट्रक को मामूली नुकसान हुआ, जबकि पिकअप वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सूचना मिलते ही महुदा थाना पुलि...