शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 23:: ट्रक ड्राइवरों को यातायात पुलिस ने सतर्कता का संदेश दिया।शाहजहांपुर, संवाददाता। सड़क हादसों में बढ़ती लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने रविवार को आरसीएल साइट पर ट्रक व डंपर चालकों को जागरूक किया। यह कार्यक्रम एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर आयोजित किया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात संजय सिंह, पीटीओ आरपी गौतम और प्रभारी यातायात विनय पांडेय ने उपस्थित चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी यातायात ने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानी किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सड़क पर मौजूद हर राहगीर की सुरक्षा से जुड़ी होती है। उन्होंने मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि क्षणभर ...