समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- रोसड़ा। गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के ढ़रहा पुलिया के समीप एक तेज रफ्तार टेंकर व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे ट्रक व टेंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक चालक भी चोटिल हो गया। चालक को ईलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया। इधर, घटना के बाद रोसड़ा-सिंघिया मुख्य पथ एसएच 88 पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों के कारण उक्त पथ जाम की स्थिति बन गयी। घंटे भर उक्त पथ पर यातायात बाधित हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची डॉयल 112 टीम ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद उक्त पथ पुन: सुचारू रूप से यातायात बहाल हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...