औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हल्दी लदा ट्रक लूटने के मामले में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था। गिरफ्तार अपराधी को रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के चितोखर गांव निवासी रवींद्र तिवारी का पुत्र रोहित कुमार उर्फ रोहित पांडेय है। उस पर नासरीगंज थाना में दो मुकदमे पूर्व से ही दर्ज हैं। एसपी अंबरीश राहुल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गंभीर प्रकृति के अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में रोहित पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। 9 जनवरी 2016 को हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर अपराधियों ने एक ट्रक को रोक लिया था। चालक और कंडक्टर को बंधक बनाते हुए हल्...