रामपुर, अप्रैल 8 -- बरेली जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कस्सावान निवासी मोहम्मद शावेद कैंटर स्वामी हैं। वह छह जनवरी को वह रात करीब शेरगढ़ से बिलासपुर की ओर आ रहे थे। रास्ते में खानपुर मोड़ के पास कैंटर के नीचे से अचानक आवाज आने लगी तो चालक ने कैंटर रोका था। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश मौके पर आए और गन प्वांइट पर धमकाकर मौके से दूर ले जाकर हाथ-पैर बांधकर नदी किनारे फेंक दिया था। इसके बाद तीनों नकाबपोश बदमाश लौटकर कैंटर लेकर बिलासपुर की ओर निकल गए थे। किसी तरह थाने पहुंचने के बाद पीड़ित ने शिकायत की थी, लेकिन ,रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। अब पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...