गंगापार, सितम्बर 3 -- ट्रक यूनियन से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक भटौती पहाड़ी स्थित एक क्रसर प्लांट पर हुई। इसमें अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार अखिलेश मिश्र मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि ओवरलोडिंग के चलते ट्रक मालिकों को काफी आर्थिक घाटा पहुंचा है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। ट्रक मालिकों ने अध्यक्ष की बात को एक स्वर से स्वीकार करते हुए साथ देने की बात कही। बैठक में लक्ष्मीकांत शुक्ल, प्रमोद शुक्ल, रंग बहादुर यादव, दुर्गेश यादव, दानिश फसीही, मीनू पांडेय, राम बाबू यादव, लल्लू सिंह, राज पटेल शामिल हुए। बताते चले कि भटौती पहाड़ी पर दो दर्जन क्रसर प्लांट संचालित हैं, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन पहुंच गिट्टी लोड कर गैरजनपदों को ले जाते हैं। इनमें कई ऐसे हैं जो धन कमाने के चक्कर में निर्धारित मानक से अधिक गिट्टी लादकर ...