कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम विवेक मिश्र, एआरटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह और एसीपी अभिषेक पांडेय की मौजूदगी में रविवार की रात 10 से सोमवार को तड़के चार बजे तक संयुक्त चेकिंग की गई। इसमें एक ट्रक पर 21 टन लोड मंजूर था पर मौके पर 44 टन माल लदा मिला। टीएम ने तीन वाहनों को सीज किया। वहीं, 38 के चालान किए। आरटीओ के प्रवर्तन अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टीम ने ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, ब्लैक स्पॉट को सूचीबद्ध के साथ ही सुरक्षा बिंदुओं की जांच हुई। ओवरलोड वाहनों पर मौरंग और गिट्टी लोड थी। वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोग शराब पीकर ड्राइविंग न करें। इन वाहनों पर लगभग चार लाख का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...