नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रक में लदा फ्लिपकार्ट कंपनी का लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया है। चालक फरार है। वह दिल्ली से सामान को नोएडा ला रहा था। काफी तलाश के बाद ट्रांसपोर्टर को ट्रक ओखला बर्ड सेंचुरी के पास सुनसान जगह पर खड़ा मिला। इस मामले में ट्रांसपोर्टर ने ट्रक चालक के खिलाफ फेज वन थाने में केस दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपी चालक ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मामचंद स्वामी ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और उनके कई वाहन विभिन्न शहरों में हैं। उनके ट्रक फिल्पकार्ट के किलर्टस्टोर से सामान ढुलाई में भी लगे हैं। मामचंद का एक ट्रक बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला दीपक कुमार लंबे समय से चला रहा है। गुरुवार तड़के दीपक दिल्ली द्वारका के किलर्टस्टोर से ग्रेटर नोएडा के लिए स...