सुपौल, फरवरी 23 -- निर्मली। शहर के मुख्य मार्ग पर खड़े एक ट्रक में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि चालक और खलासी ट्रक में ही खाना बना रहे थे, तभी आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...