बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- नेहरूपुर चुंगी के निकट कूलर मरम्मत की दुकान करने वाले टाेनी सैनी ने बताया कि राजस्थान से पॉटरी के लिए मिट्टी लेकर खुर्जा ट्रक आया था। ट्रक जीटी रोड पर नेहरूपुर चुंगी के निकट सड़क किनारे खड़ा हुआ था। ट्रक के निकट ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। सोमवार की दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने लगी। जिससे सबसे पहले ट्रक के पहियों में आग लग गई। कुछ ही समय में ट्रक के केबिन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब तब ट्रक के आगे का हिस्सा जल गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...