भदोही, दिसम्बर 15 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबूसराय ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह ट्रक में बस का पीछे से भिड़ंत होने पर दो यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी औराई में कराया गया। क्रेन से बस को औराई थाने भेजा गया। इसके बाद ओवरब्रिज पर आवागमन शुचारू रूप से शुरू हुआ। बताया जाता है कि वाराणसी से सवारी लेकर बस प्रयागराज जा रही थी। इस बीच बाबूसराय ओवरब्रिज पर पहुंचते ही आगे जा रहा ट्रक ब्रेक लगते ही थमा नहीं कि बस पीछे से भिड़ गई। बस-ट्रक में भिड़ंत होते ही बस में सवार यात्री 30 वर्षीय मनीष कुमार निवासी मकबूल अलम रोड वाराणसी एवं 28 वर्षीय आयुष यादव पुत्र संजय निवासी कबीर नगर वाराणसी चोटिल हो गए। हादसा होते ही बाबूसराय पुलिस चौकी प्रभारी गौतम कुमार स्थल पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही क्रेन...