कौशाम्बी, अगस्त 8 -- अजु़हा, हिन्दुस्तान संवाद अजुहा कस्बा स्थित ससुर खदेरी नदी के पास शुक्रवार की भोर तेज रफ्तार पिकअप आगे चल रहे ट्रक से जाकर भिड़ गई। हादसा ट्रक चालक के अचानक ब्रेक मारने की वजह से हुआ। हादसे में पिकअप सवार ड्राइवर समेत चार लोगों को चोटें आई हैं। कानपुर जनपद के भौंती का रहने वाला अमित सोनी पुत्र अशोक कुमार पिकअप चालक है। अपने भाई सौरभ सोनी, संजय सोनी व कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी सौरभ वर्मा पुत्र राम स्वरूप के साथ पिकअप में कानपुर से दाल लोडकर प्रयागराज जा रहा था। शुक्रवार की भोर अजुहा स्थित ससुर खदेरी नदी के पास आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पिकअप उसमें जाकर भिड़ गई। हादसे में पिकअप सवार सभी चार लोग घायल हुए। स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद दूसरी पिकअप में दाल लोड कर सभी गंतव्य के ...