अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या संवाददाता। रायबरेली हाईवे पर सोमवार की देर शाम एक मोपेड सवार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एनएचएआई एंबुलेंस ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संतोष जायसवाल (35 वर्ष) पुत्र राममिलन निवासी रनोली अमानीगंज थाना खंडासा को रात 9:30 बजे एनएचएआई एंबुलेंस का कर्मी अनिल यादव लेकर आया था। कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला में हुई दुर्घटना में उसके सर में गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...