वाराणसी, मई 30 -- कछवांरोड, संवाद। गुड़िया गांव (मिर्जामुराद) के पास शुक्रवार सुबह डिवाइडर पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से ट्रेलर भिड़ गया। हादसे में 37 वर्षीय ट्रेलर चालक ताहिर की मौत हो गई। जबकि खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज चल रहा है। पश्चिम बंगाल से लोहे का चादर लेकर ट्रेलर चालक अलवर (राजस्थान) के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के वाडका निवासी ताहिर ओडिशा जा रहा था। सुबह गुड़िया गांव के पास ताहिर को झपकी आ गई। इस दौरान ट्रेलर सड़क किनारे दुर्घटना के बाद खड़े सिमेंट लदे ट्रक से जा भिड़ा। चालक और खलासी केबिन में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय और चौकी प्रभारी कछवांरोड गणेश पटेल पहुंचे। ट्रेलर के केबिन को रॉड से चाड़कर चालक और खलासी को बाहर निकाला। दोनों को भदोही के औराई सी...