लखीसराय, फरवरी 20 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनूपुर पिपरिया टोला ढ़ाला के समीप एनएच 80 पर बुधवार की शाम में एक खड़ी ट्रक में बाइक के धक्का मारने से तीन लोगों के घायल होने का समाचार है। बाइक का चालक समेत अन्य दो लोग घायल हो गए। बाइक चालक शिवम कुमार और उसके साथ बैठे तीन लोग घायल हो गए। घायल चालक का घर नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव है और वह रंजीत सिंह का पुत्र बताया गया जो लखीसराय जा रहा था। पिपरिया टोला ढ़ाला के पास एक ट्रक खड़ी थी। बाइक के चालक में खड़ी ट्रक में टक्कर में टक्कर मार दी। वहां एक और दूसरी ट्रक खड़ी थी। इस घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर आ गए। इससे थोड़ी देर के लिए भी जाम भी लग गया। ग्रामीणों में एनएच 80 पर ट्रक को खड़ा करने को लेकर क्षोभ था। थानाध्यक्ष भगवान राम घटना स्थल पहुंचे और जाम हटाया। थानाध्यक्ष के अनुसार ट्रक के एनएच...