मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में छापेमारी कर उत्पाद की टीम ने ट्रक पर लोड 202 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, चालक सीतामढ़ी निवासी रमेश भंडारी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में बने तहखाने में शराब छुपा कर रखी गई थी। चालक ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर अहियापुर के लिए चला था। उसने शराब भेजने वाले और अहियापुर में रिसीव करने वाले धंधेबाजों का नाम बताया है। इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें चालक रमेश भंडारी, अहियापुर के धंधेबाज जलंधर राय, उत्तर प्रदेश के विक्की कुमार और ट्रक मालिक सहित अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...