कन्नौज, दिसम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर शनिवार शाम को अकबरपुर के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराने के बाद उसमें फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। छिबरामऊ के रहने वाले चंदू पुत्र इरशाद अपने परिवार के साथ गुरसहायगंज मनें आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार में उनके साथ नजीमा पत्नी रियाज खान और उसके बच्चे तमन्ना, खुशी, अलिमा मौजूद थे। जब वह जीटी रोड हाईवे पर अकबरपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार ट्रक में फंस गई। जब तक ट्रक ड्राइवर गाड़ी को रोकता, तब तक कार ट्रक में फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई। इस बीच कार में फंसे लोग रोते-चीखते रहे। हादसा होते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह कार में फं...