कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ। नगर के जीटी रोड हाइवे पर फर्रुखाबाद चौराहा के पास देर रात तेज रफ्तार डीसीएम आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में जहां डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उसका चालक घायल होकर उसी में फंस गया। हादसा होते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। इसके साथ ही आवागमन भी अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मनुज चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त डीसीएम में फंसे ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...