मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास मंगलवार ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर चालक केबिन में ही फंस गया। पुलिस ने घंटों मशक्कत बाद जख्मी चालक 28 वर्षीय चंदन दुबे को बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। उसी दौरान हलिया से एक रेफर मरीज को जिला अस्पताल छोड़कर लौट रही 108 एम्बुलेंस घटनास्थल से गुजर रही थी। घटना देख एम्बुलेंस के ईएमटी संतोष भारती और पायलट दिलीप कुमार ने वाहन को रोककर राहत कार्य में सहयोग किया। स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। जख्मी चालक को उसी एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...