प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज। कैंट थाना क्षेत्र में पीछे से ट्रक में टक्कर मारने के बाद चालक को पीट दिया गया। इसके बाद ट्रक में तोड़फोड़ की गई। ट्रक मालिक ने चार अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करेली के कसारी-मसारी निवासी सरवर हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ट्रक में धान लोड कर कौशाम्बी जा रहा था। रास्ते में हाईकोर्ट पुल के पास पीछे से चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। आरोप है कि इसके बाद ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर उस पर बैठे चार युवकों गाली गलौज शुरू कर दी। ट्रक चालक सरवर हुसैन ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। ईंट व लोहे की रॉड से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। राहगीरों ने बीच बचाव किया, तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर क...