सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव में राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर गुरुवार की रात ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने घर से राबर्ट्सगंज किसी कार्य से जा रहा था। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी 23 वर्षीय श्रीपालपुर अमित विश्वकर्मा गुरुवार की रात अपने घर से किसी कार्य से राबर्ट्सगंज के लिए बाइक लेकर निकला। रात लगभग साढे़ आठ बजे जैसे ही वह राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव के समीप राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान बाइक सवार बैक हो रहे एक ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ...