बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित धर्मपुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात कार-ट्रक की टक्कर में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हेड कांस्टेबल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस के अनुसार बिजनौर के थाना हीमपुरदीपा के गांव मारुफपुर निवासी अनुज कुमार चिकारा(34) पुत्र ऋषिपाल सिंह जनपद रामपुर के शाहाबाद थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। अनुज पत्नी और बच्चों के साथ बिजनौर में रहता था, जबकि अन्य परिजन गांव में ही रहते हैं। परिजनों के अनुसार अनुज सात दिन का अवकाश लेकर घर आया हुआ था। शुक्रवार शाम वह गांव मारुफपुर आया था। रात के समय वह दूध लेकर कार से बिजनौर स्थित घर जा रहा था। शुक्रवार रात 10 बजे बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव धर्मपुरा के समीप उसकी का...