सोनभद्र, नवम्बर 29 -- चोपन(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन बाजार में प्रीतनगर के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात खडे़ ट्रक में कार घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार दुद्धी से आजमगढ़ के लालगंज जा रहे थे। दुद्धी से एक कार सवार शुक्रवार की रात आजमगढ़ के लालगंज जा रहे थे। जैसे ही वे देर रात चोपन थाना क्षेत्र के चोपन प्रीतनगर के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर पहुंचे, आगे जा रहे एक वाहन को ओवरटेक करने लगे। ओवरटेक के दौरान कार सवार सड़क के किनारे खडे़ ट्रक में पीछे से घुस गए। इससे कार में सवार एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। 30 वर्षीय अभिषेक शर्मा पुत्र चंद्रभूषण और 35 वर्षीय आशुतोष तिवारी पुत्र सुभाष चंद्र तिवारी निवासीगण लालगंज बेहरा देवगांव ...