धनबाद, मार्च 6 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह स्थित जीटी रोड पर हुंडई कंपनी का अमेज कार खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार चालक राजगंज के धावाचिता निवासी निखिल साव घायल हो गया, वहीं कार के परखच्चे उड़ गये। बताया जाता है कि कार संख्या जेएच 10 एएम 3790 तोपचाची से राजगंज की ओर आ रही थी। इसी दौरान दलुडीह के समीप खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक घायल हो गया। कार पर सिर्फ चालक ही सवार था। घटना के बाद ट्रक मौका देखकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को वहां से निकाल कर उपचार के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। इधर पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...