भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ईंट भट्ठा में मजदूरी करने जा रहे बांका जिला के धोरैया हरीरामपुर गांव निवासी बलराम मिश्रा के पुत्र सुमित कुमार मिश्रा (28) की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे धोरैया में एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में पीछे से टकरा गया। मृतक गांव के ऑटो पर सवार होकर जा रहा था। ऑटो काफी तेज गति में था। ऑटो अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। इस हादसे में सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे धोरैया में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में ऑटो चालक विपिन भी घायल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...