कटिहार, फरवरी 15 -- कटिहार। आगामी दो एवं तीन मार्च को खनन नीति 2024 के खिलाफ ट्रक मालिकों ने दो दिवसीय संकेतिक हड़तालपर जाने का निर्णय शुक्रवार को एक बैठक में लिया है। बिहार ट्रक ऑनर एसोसियेशन के प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह ने बताया कि विभागीय मंत्री विजय सिन्हा ने नीति में संसोधन किया है। जुर्माने की राशि से चार गुणा बढ़ा दी गई है। सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ 18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। सभी प्रकार के लघु खनिजों की ढुलाई अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी। अध्यक्षता कुणाल कुमार झा ने की। जबकि इस दौरान शैलेश कुमार झा एवं उपाध्यक्ष नदीम दीवान के अलावा कई ट्रक ऑनर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...