फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- चौडगरा। कल्याणपुर थाना के दूधीकगार मोड़ के पास शुक्रवार भोर पहर ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर पलट गया। ट्रक में खली की बोरियां भरी हुई थीं। बोरियां रोड में फैल गईं। एनएचआई की टीम हादसे के करीब एक घंटे के बाद पहुंची। बिखरी बोरियों को साफ करा कर यातायात बहाल कराया। ट्रक चालक विकास निवासी औरंगाबाद थाना रफीगंज,बिहार को मामूली चोटे आई हैं। वह जयपुर से खली लाद कर कोलकाता जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...