गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिध। गिरिडीह-टुण्डी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड़ के पास मंगलवार शाम ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये। हालांकि बाइक पर सवार पिता-पुत्र बाल-बाल बच गये। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। महतोडीह पिकेट के अधिकारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि बाइक पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेशमुंडा निवासी मो जलालउद्दीन एवं उनका पुत्र सवार था। मो जलालउद्दीन राजमिस्त्री का काम करता है और मोहनपुर स्थित मजिस्द में काम करके वापस महेशमुंडा जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...