शामली, नवम्बर 6 -- थनाभवन शुगर मिल के सामने गुरूवार को ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गुरूवार को अनिल पुत्र अशोक निवासी जाफरपुर बाइक पर सवार होकर डॉक्टरों को दवा देने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह शामली से अपना कार्य निपटाकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था तो इसी दौरान शुगर मिल के सामने ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...