वाराणसी, दिसम्बर 20 -- चौबेपुर। स्थानीय चौबेपुर अंडरपास के पास शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। चौबेपुर बाजार से किराने का सामान लेकर जा रही बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी, जिससे बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सीमेंट उतारने के बाद वाराणसी की तरफ जा रहा था। हादसे में बाइक सवार बलवंत कुमार (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय गज्जन राम, निवासी मुरीदपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर लदा किराने का सारा सामान आलू, प्याज और अन्य समान ट्रक के नीचे दब गया, जिससे पूरा सामान खराब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और ट्रक मालिक को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। इसी बीच स्थानीय प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर गंभीर रूप से घायल बलवंत को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति ...